शुक्रवार, 29 अप्रैल 2011

जरा घुमने तो घाटे चलिए, वहा रहते बाला जी महाराज है










|| जरा घुमने तो घाटे चलिए ||

जरा घुमने तो घाटे चलिए, वहा रहते बाला जी महाराज है..
संकट वो तेरा काटेंगे, वो तो संकट के काटन हार है..
तुम वहा जाओ वो ना मिलेंगे, ऐसा कभी नहीं हो सकता...
जो वर मांगो तो नहीं पाओ, ऐसा कभी नहीं हो सकता,
वो तो दानी जगत विखियात है, रख लेंगे तेरी लाज है...
संकट वो तेरा काटेंगे, वो तो संकट के काटन हार है...
जरा घुमने तो घाटे चलिए

भैरव बाबा का जाल यहाँ पर, आज फसे कोई काल फसे..
प्रेतराज बाबा का जाल यहाँ पर, आज फसे कोई काल फसे,
भगत कहता पते की बात है, यहाँ संकट कटे दिन रात है..
जरा घुमने तो घाटे चलिए

पत्थर के मंदिर मे, पत्थर की मूर्त, पत्थर का दिल नहीं हो सकता
बेटा बुलाये बाबा ना आये, ऐसा कभी नहीं हो सकता..
जो वर मांगे वो नहीं पाओ, ऐसा कभी नहीं हो सकता..
वो तो दानी जगत विख्यात है, रख लेंगे तेरी लाज है..
संकट वो तेरा...

जय माता दी जी.
हर हर महादेव
बोलो मेरी माँ राज रानी की जय..
Sanjay Mehta


कोई टिप्पणी नहीं: