सोमवार, 12 मार्च 2012

दुर्गा स्तुति नवम अध्याय (चमन जी ) : durga stuti ninth chapter (chaman ji ) : sanjay mehta ludhiana







दुर्गा स्तुति नवम अध्याय (चमन जी ) : durga stuti ninth chapter (chaman ji ) : sanjay mehta ludhiana



राजा बोला ऐ ऋषि महिमा सुनी अपार
रक्तबीज को युद्ध में चंडी दिया संहार
कहो ऋषिवर अब मुझे शुम्भ निशुम्भ का हाल
जगदम्बे के हाथो से आया कैसे काल

ऋषिराज कहने लगे राजन सुन मन लाये
दुर्गा पाठ का कहता हु अब मै नवम अध्याय

रक्तबीज को जब शक्ति ने रण में मारा
चला युद्ध करने निशुम्ब ले कटक अपारा
तभी चढ़ा महाकाली को भी क्रोध घनेरा
महा पराक्रमी शुम्भ लिए सैना को आया
गदा उठा कर महा चंडी को मारण धाया

देवी और दैत्यों के तीर लगे फिर चलने
बड़े बड़े बलवान लगे मिटटी में मिलने
रण में लगी चमकाने वो तीखी तलवारे
चारो तरफ लगी होने भयंकर ललकारे

दैत्य लगा रण भूमि में माया दिखलाने
क्षण भर में वह योद्धा सारे मार गिराए
शुम्भ ने अपनी गदा घुमा देवी पर डाली
काली ने तीखी त्रिशूल से काट वह डाली

सिंह चढ़ी अम्बा ने कर प्रलय दिखलाई
चंडी के खंडे ने हा हा कार मचाई
भर भर खप्पर दैत्यों का लहू पी गई काली
पृथ्वी और आकाश में छाई खून की लाली

अष्टभुजी ने शुम्भ के सिने मारा भाला
दैत्य को मूर्छित करके उसे पृथ्वी पर डाला
शुम्भ गिरा तो चला निशुम्भ भरा मन क्रोधा
अठ्ठास कर गरजा वह बलशाली योद्धा

अष्टभुजी ने दैत्य की मारा छाती तीर
हुआ प्रगट फिर दूसरा छाती से बलबीर

दोहा:-
बढ़ा वह दुर्गा की तरह हाथ लिए हथियार
खड्ग लिए चंडी बढ़ी किये दैत्य संहार
शिवदूती ने खा लिए सैना के सब वीर
कौमारी छोड़े तभी धनुष से लाखो तीर

ब्रेह्मानी ने मन्त्र पढ़ फैंका उन पर नीर
भस्म हुई सैना सभी देवं बांधा धीर
सैना सहित निशुम्भ का हुआ रण मे संहार
त्रिलोकी में मच गया माँ का जय जय कार

'चमन' नवम अध्याय की कथा कही सुखसार
पाठ मात्र से मिटे भीषम कष्ट अपार

बोलो मेरी माँ वैष्णो रानी की जय
बोलो मेरी माँ राज रानी की जय
जय माता दी जी
जय माता दी जी








2 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

Jai mata di ❤️,hey maa sbhi ko swasth rkhna,sbhi par kripa krna

sambyal ने कहा…

Jai Mata di apni kripa banye rakhna