अपने भारत में पांच सरोवर प्रधान है,
पहला है गुजरात में बिंदु सरोवर है यह बिंदु सरोवर सिद्धपुर में श्री सरस्वती नदी के कंठ में स्थित है
दूसरा है नारायण सरोवर, वह भी गुजरात में ही कच्छ प्रांत में स्थित है, यह नारायण सरोवर वह स्थल है, जहा प्रचेताओ ने तपश्चर्या की थी और जहा आदिनारायण परमात्मा इनको दर्शन देने के लिए प्रगट हुए थे.
तीसरा है उत्तर भारत में हिमालय में कैलाश पर्वत की तलहटी में मानसरोवर है, वहा भगवान शंकर विराजते है, मानसरोवर अति पवित्र है, दिव्या है,
चौथा सरोवर दक्षिण भारत में शबरी जी का जहाँ आश्रम था , उसके पास सथित है, इसको पम्पा सरोवर कहते है
पांचवा सरोवर जिन वैष्णो ने ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा की है, उनको खबर है की ब्रज में एक प्रेम सरोवर है, ये पांच सरोवर अति दिव्या है, प्रेम सरोवर पर श्री राधा कृष्ण का प्रथम मिलन हुआ था.
(इन के बारे में पूरी जानकारी के लिए कमेंट्स में लिखे जय माता दी , जय श्री राधे कृष्णा जय जय माँ )
www.facebook.com/jaimatadigldh
www.facebook.com/groups/jaimatadig
Sanjay Mehta
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें