मंगलवार, 14 मई 2013

Jai Ganpati ji Maharaj : Sanjay Mehta Ludhiana











गणपति की पूजा प्रत्येक के लिए आवश्यक है, कोई श्री राम जी की भक्ति कर रहा हो श्री कृष्ण की भक्ति कर रहा हो, पर गणपति महाराज को ना मानना अच्छा नहीं है. गणपति महाराज विघ्नहर्ता है, आप किसी भी उत्तम कार्य का प्रारम्भ करते है तो पहिले गणपति की पूजा करनी ही पड़ती है, सत्कर्म में बिघ्न आते है, गणपति महाराज हाथ में लड्डू लेकर बैठे है, जो गणपति की पूजा करता है, उसे हर रोज लड्डू मिलते है, उसके कार्य में कोई बिघ्न नहीं आता है, वेदों में गणपति महाराज का महात्म्य बहुत वर्णित है, वे साक्षात् परमात्मा के स्वरूप है, शंकर पार्वती के विवाह में भी गणपति की पूजा की गई है, गणपति महाराज हलाकि पार्वती जी के घर प्रकट हुए है, पर वे अनादि ब्रह्म है, सभी देव हाथ में शास्त्र लेकर बैठे है, किसी के हाथ में सुदर्शन चक्र है, किसी के हाथ में गदा है, तो किसी के हाथ में धनुष है, कोई त्रिशूलधारी है, एक गणपति ही ऐसे है जो शास्त्र नहीं, लड्डू लेकर बैठे है, गणपति की पूजा प्रत्येक के लिए आवश्यक है.

अब बोलिए जय गणपति देवा
जय माता दी जी

✔ Comment ✔ Tag ✔ Share ✔


www.facebook.com/groups/jaimatadig
www.facebook.com/jaimatadigldh
www.jaimatadig.blogspot.in
ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬●ஜ
♥♥ (¯*•๑۩۞۩:♥♥ ......Jai Mata Di G .... ♥♥ :۩۞۩๑•*¯)♥♥
ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬●ஜ
Sanjay Mehta









कोई टिप्पणी नहीं: