बुधवार, 28 दिसंबर 2011

चरणों का तेरे बन के पुजारी: Charno ka tere ban ke pujari: Sanjay Mehta Ludhiana









चरणों का तेरे बन के पुजारी, मन मे बसाऊ तेरी छवि प्यारी प्यारी,
खूब सजती है तुझे शेर की सवारी, जय जय हो अम्बे , जय जय हो जगदम्बे

लाल लाल मैया जी को सोहे रंग लाल है. चुडा लाल , चुन्नी लाल, रोली मोली लाल है
तू ही मसीहा , तू ही मलंग, दुनिया भिखारी , तू शहंशाह , मुझे तो है तेरा आसरा,
जय जय हो अम्बे , जय जय हो जगदम्बे
चरणों का तेरे बन के पुजारी, मन मे बसाऊ तेरी छवि प्यारी प्यारी,
खूब सजती है तुझे शेर की सवारी, जय जय हो अम्बे , जय जय हो जगदम्बे

नेत्र लाल माता तेरे, वस्त्र तेरे लाल है, छवि देख सुध खोया , तेरा नन्हा बाल है
तुझ को पुकारे जाऊँगा, झोली यही फेलाऊंगा , मन की मुरदे पाऊंगा.
जय जय हो अम्बे , जय जय हो जगदम्बे
चरणों का तेरे बन के पुजारी, मन मे बसाऊ तेरी छवि प्यारी प्यारी,
खूब सजती है तुझे शेर की सवारी, जय जय हो अम्बे , जय जय हो जगदम्बे

कुंडल पहने कानो मे, और गले पुष्पमाल है , मेहँदी से है हाथ लाल, हृदय भी विशाल है
मैया तू है महारानी, निशदिन पडू तेरी मै वाणी, तेरे हाथ मेरी जिंदगानी
जय जय हो अम्बे , जय जय हो जगदम्बे
चरणों का तेरे बन के पुजारी, मन मे बसाऊ तेरी छवि प्यारी प्यारी,
खूब सजती है तुझे शेर की सवारी, जय जय हो अम्बे , जय जय हो जगदम्बे

जय माता दी जी
बोलिए मेरी माँ शेरोवाली की जय
बोलिए मेरी माँ राज रानी की जय
बोलिए मेरी माँ वैष्णो रानी की जय






कोई टिप्पणी नहीं: