पूजा वाली थाली माँ जीवन की खुशहाली माँ कोना - कोना रोशन कर दे है इतनी उजियाली माँ माँ तो आखिर माँ ही है गौरी हो या काली माँ हम है फुल सरीखे कोमल और बगिया की माली माँ कितना रखती ध्यान हमारा रहे कभी ना खाली माँ तुफानो से क्यों घबराये हिम्मत देने वाली माँ देख हमारी मुस्कानों को जैसे सब कुछ पा ली माँ है पावन तैयाहर सरीखी होली और दिवाली माँ यह नाम तो अजर-अमर है ज्यो अमृत की प्याली माँ जय माता दी जी जय माँ दुर्गे
एक टिप्पणी भेजें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें