माँ
यह सोच आज आँखों में दो आंसू आये
कोई बताये ऐसी अच्छी माँ हम कहा से लाये
कांटो को जिसने हमसे हरदम दूर हटाया
हाथ पकड़ कर जिसने हमें चलना सिखाया
सुनकर बाते अच्छी , जिसने हमें रोज सुलाया
कोई बताये ऐसी अच्छी माँ हम कहा से लाये
जाग जाग रातो में, जिसने हमें पाठ पढ़ाया
दुनिया के सामने, एक अच्चा इंसान बनाया
हमारी ख़ुशी के लिए, चुने जिसने दुःख के साए
कोई बताये ऐसी अच्छी माँ हम कहा से लाये
हो जाते कभी हम जो बीमारी से परेशान
छोड़ काम सारे हम पर ही देती पूरा ध्यान
सेवा में हमारी जिसने दिन रात एक बनाया
कोई बताये ऐसी अच्छी माँ हम कहा से लाये
देख ख़ुशी हमारी, जो सबसे ज्यादा खुश होती
दुःख से हमारे सबसे पहले सबसे ज्यादा रोती
ऐसे कोमल भाव हमने किसी में ना पाए
कोई बताये ऐसी अच्छी माँ हम कहा से लाये
जिस पर माँ की ममता का निर्मल साया
उससे धनवान कभी हमने जग में नहीं पाया
जिसके लिए हरि भी झोली ले द्वार पर आये
कोई बताये ऐसी अच्छी माँ हम कहा से लाये
जब कभी भगवान का ध्यान हमने लगाया
स्वर्ग - सुख माँ हमने , तेरे चरणों में पाया
आज नहीं बीच हमारी, ये सोच मन घबराये
कोई बताये ऐसी अच्छी माँ हम कहा से लाये
माँ की दया की नहीं कर सकते कोई गिनती
इसलिए प्रभु आपके चरणों में करता हु विनती
माँ की ममता के आँचल से ना करो किसी भी पराये
कोई बताये ऐसी अच्छी माँ हम कहा से लाये
जय माँ वैष्णो रानी
जय माँ राज रानी
जय माता दी जी
जय जय माँ
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें