राम से बड़ा राम का नाम, अंत मे आएगा तेरे काम
सुमिरन करले रूप बिन देखे, कौड़ी लगे ना छदाम
प्रेम की डोरी से बंधकर, चले आयेगे सियाराम
वो अभिमानी डूब जायेंगे, मुख मे नहीं जिनके राम -२
वो पत्थर भी तर जायेंगे , लिखा है राम का नाम
राम से बड़ा राम का नाम, अंत मे आएगा तेरे काम
नामी को चिंता रहती है, नाम ना हो बदनाम -२
द्रोपदी ने नाम पुकारा, झट आये घनशाम
राम से बड़ा राम का नाम, अंत मे आएगा तेरे काम
बिना सेतु के सागर को, लांग सके ना राम -२
लांग गए हनुमान उसी को, ले के राम का नाम
राम से बड़ा राम का नाम, अंत मे आएगा तेरे काम
जय माता दी जी(https://www.facebook.com/groups/jaimatadig/) ग्रुप भजन कर रहा , संजय दास गुलाम
सियाराम भज उठ सवेरे, शाम को सीताराम
राम से बड़ा राम का नाम, अंत मे आएगा तेरे काम
बोलिए जय श्री राम
बोलिए जय श्री हनुमान
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें