शक्ति ने लिया अवतार तो कुछ कारण होगा
माँ हो गई सिंह सवार तो कुछ कारण होगा
वो पकडे खड़ी तलवार तो कुछ कारण होगा
माँ हो गई सिंह सवार तो कुछ कारण होगा
नरमुंड का पहने हार तो कुछ कारण होगा
माँ हो गई सिंह सवार तो कुछ कारण होगा
नैनो मे भरे अंगार तो कुछ कारण होगा
माँ हो गई सिंह सवार तो कुछ कारण होगा
बोलो सिंह सवार माँ तेरी जय जय कार
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें