मन मंदिर मे जोत लगाके - जय जय कार बुलाओ
मुह माँगा फल देने वाली - माँ की महिमा गाओ
दुष्टों का वध करती माँ अष्ट भुजाओ वाली
भगतो की सदा रक्षा करे सुख सम्पदा देने वाली
माँ की कृपा से जीवन के - सब भय संताप मिटाओ
मुह माँगा फल देने वाली - माँ की महिमा गाओ
रोग शोक ना पास आये जो माँ के है गुण गाते
माँ को याद करे जो हर दम - भगत भैया को भाते
अपने जीवन मे प्यारे आशा के दीप जलाओ
मुह माँगा फल देने वाली - माँ की महिमा गाओ
मैया के दरबार मे आके कोई न लौटा खाली
नजरे कर्म है करती सब पर मैया ज्योता वाली
याद करो हर स्वांस स्वांस से पल न व्यर्थ गवाओ
मुह माँगा फल देने वाली - माँ की महिमा गाओ
पतझड़ मे भी फूल खिलाती है माँ शेरावाली
महकाए माँ सब के चमन को माँ की कृपा निराली
मैया जी की भागती मे मन अपना रंगते जाओ
मुह माँगा फल देने वाली - माँ की महिमा गाओ
जगजननी मैया को जो भी दिल से याद है करते
किसी बात का डर ना रहे वो भवसागर पार उतारते
संजय ये बात है सच्ची पगले मन को समझाओ
मुह माँगा फल देने वाली - माँ की महिमा गाओ
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें