शुक्रवार, 18 नवंबर 2011

आदत बुरी सुधर लो, बस हो गया भजन: Aadt Buri Sudhar Lo bas Ho Gya Bhjana: Sanjay Mehta , Ludhiana









आदत बुरी सुधर लो, बस हो गया भजन
दृष्टि मे तेरी खोट है, दुनिया निहार ले
गुरु ज्ञान अंजन सार लो, बस हो गया भजन
आदत बुरी सुधर लो, बस हो गया भजन

दुनिया तुम्हे बुरा कहे, पर तुम करो क्षमा
वाणी को भी सम्भार लो, बस हो गया भजन
आदत बुरी सुधर लो, बस हो गया भजन


विषयों की तीव्र आग मे जलता ही जा रहा
मन की तरंग मार लो , बस हो गया भजन
आदत बुरी सुधर लो, बस हो गया भजन


रिश्तो से मोह त्याग कर राम से प्रेम कर
इतना ही मन मे विचार लो, बस हो गया भजन
आदत बुरी सुधर लो, बस हो गया भजन


जाना है सबको एक दिन दुनिया को त्याग के
इस जीवन को तुम स्म्बार लो बस हो गया भजन
आदत बुरी सुधर लो, बस हो गया भजन
जय माता दी जी
प्रेम से बोले जय माता दी
हरी बोल, हरी बोल
श्याम बोल प्यारा प्यारा नाम बोल
राधे राधे








कोई टिप्पणी नहीं: