बुधवार, 29 जून 2011

आया सावन सुहाना है.., शिव के घर जाना है..:Sanjay Mehta, Ludhiana










आया सावन सुहाना है..

आया सावन सुहाना है.., शिव के घर जाना है..
कोई दे दो रे ठिकाना, मुझे कावड चडाना है
हरि ॐ नम: शिवाय, हरि ॐ नम: शिवाय

नहीं देखा मै उसको, नहीं देखा वो मुझको,
फिर भी मन ये माने, महादेव मेरा उसको
मै कैसे समझता हु, सब साथ  पुराना है..
कोई दे दो रे ठिकाना

कहते है सब मुझको, भोला भंडारी है..
जो शरण पड़ा उसकी, हर विपदा टारी है
कैसे मै पाऊ तुम्हे, होकर मै दीवाना..
कोई दे दो रे ठिकाना

गल मे सोहे इनके, सर्पो की माला है
रहता है मस्त सदा, पीये भंग का प्याला है
मस्तक चंदा सोहे, कहता ये जमाना है..
कोई दे दो रे ठिकाना


Sanjay Mehta
जय माता दी जी








कोई टिप्पणी नहीं: