शनिवार, 23 अप्रैल 2011

|| मेरे बाबा मै तेरे सहारे से : संजय मेहता ||






|| मेरे बाबा मै तेरे सहारे से : संजय मेहता ||

मेरी बिगड़ी बना दे इशारे से मेरे बाबा....
मेरी नैया लगा दो किनारे से मेरे बाबा...
मेरी नैया का कोई खिवैया नहीं,
कोई जाकर कहे घाटे वाले से मेरे बाबा....

भर दो भर दो झोलिय भर दो दया करके...
मै तो खाली ना जाऊ तेरे द्वारे से मेरे बाबा...
बाबा तेरे सिवा मेरा कोई नहीं...

कोई सुनता नहीं है पुकारे से मेरे बाबा...
बाबा अर्जी लगाई मैंने आकर के अब तो संकट काटो दया करके...
मेरे बाबा तेरे सहारे से...

जय माता दी जी
हर हर महादेव

Sanjay Mehta

कोई टिप्पणी नहीं: