एक अर्ज मेरी सुनलो, दिलदार हे कन्हैया ।। कर दो अधम की नैया, भव पार हे कन्हैया ।।... अच्छा हूँ या बुरा हूँ , पर दास हूँ तुम्हारा । जीवन का मेरे तुम पर, है भार हे कन्हैया ।। एक अर्ज मेरी सुनलो, दिलदार हे कन्हैया ... तुम हो अधम जनों का, उद्धार करने वाले । मैं हूँ अधम जनों का, सरदार हे कन्हैया ।। एक अर्ज मेरी सुनलो, दिलदार हे कन्हैया ... करूणानिधान करूणा, करनी पडेगी तुमको । वरना ये नाम होगा, बेकार हे कन्हैया ।। एक अर्ज मेरी सुनलो, दिलदार हे कन्हैया ... ख्वायश ये है कि मुझसे, दृग बिंदु अश्रु लेकर । बदले में दे दो अपना, कुछ प्यार हे कन्हैया ।। एक अर्ज मेरी सुनलो, दिलदार हे कन्हैया... कर दो अधम की नैया, भव पार हे कन्हैया ।। Sanjay Mehta |
सोमवार, 18 अप्रैल 2011
एक अर्ज मेरी सुनलो, दिलदार हे कन्हैया ।।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें