बुधवार, 20 अप्रैल 2011


जन्म जन्म का साथ है हमारा तुम्हारा, तुम्हारा हमारा करेंगे सेवा हर जीवन में, पकड़ो हाथ हमारा जब भी जनम मिलेगा, सेवा करेंगे तेरी करते है तुमसे वादा, शरण रहेंगे तेरी हर जीवन मै बनके साथी देना साथ हमारा... जन्म जन्म .... दुनिया बनाने वाले, ये सब तेरी माया सूरज, चाँद, सितारे, सबको तुने बनाया फंस ना जाऊ मोह माया मै हो आशीर्वाद तुम्हारा जन्म जन्म... जब से होश स्म्बाला तब से हो हमने जाना तेरी भगति ना मिले तो जीवन व्यर्थ गवाना इसलिए इंसान जगत मै फिरता मारा मारा जन्म जन्म ... Sanjay Mehta

कोई टिप्पणी नहीं: