कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा आना पड़ेगा. वचन गीता वाला निभाना पड़ेगा.. गोकुल में आया मथुरा में आ छवि प्यारी प्यारी कहीं तो दिखा. अरे सावरे देख आ के ज़रा सूनी सूनी पड़ी है तेरी द्वारिका.. कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा आना पड़ेगा. वचन गीता वाला निभाना पड़ेगा.. जमुना के पानी में हलचल नहीं. मधुबन में पहला सा जलथल नहीं. वही कुंज गलियाँ वही गोपिआँ. छलकती मगर कोई गागर नहीं कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा आना पड़ेगा. वचन गीता वाला निभाना पड़ेगा.. कोई तेरी गईया का वाली नही अमानत ये तेरी सम्हाली नही कई कंस भारत में पैदा हुये कपट से कोई घर भी खाली नही कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा आना पड़ेगा. वचन गीता वाला निभाना पड़ेगा.. www.facebook.com/groups/jaimatadig www.facebook.com/jaimatadigldh jaimatadig.blogspot.in ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬●ஜ ♥♥ (¯*•๑۩۞۩:♥♥ ......Jai Mata Di G .... ♥♥ :۩۞۩๑•*¯)♥♥ ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬▬▬●ஜ Sanjay Mehta
एक टिप्पणी भेजें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें