शुक्रवार, 1 जुलाई 2011

ऐ माता तेरे बेटे हम.. दिया तुने हमें जब जनम :Sanjay Mehta, Ludhiana









ऐ माता..
ऐ माता तेरे बेटे हम.. दिया तुने हमें जब जनम
लाज रखना मेरी, सुनके विनती मेरी..
दे दे चरणों मै हमको शरण

बड़ा कजोर हूँ मै अभी, मुझमे अवगुण भरे है सभी..
है लगन ये लगी, मन मै आशा जगी, माँ करेगी दया तू कभी
होगा हम पर तेरा जो करम, माँ नवमी को आयेगे हम..
सात रोली लिए, हाथ मोली लिए, माँ बड़ा दे तू अपने कदम,
एक माता तेरे बेटे हम

जब कष्टों का हो सामना, माँ तू ही हमें थामना
नाम जपते रहे, ध्यान धरते रहे, तेरे दर्शन की हो कामना..
जब निकलने लगे मेरा दम, कर देना जरा सी रहम
आये अंतिम घटी, पास रहना खड़ी, माँ मिटा देना सारे भ्रम..
ऐ माता तेरे बेटे हम


Sanjay Mehta
Jai Mata Di G

कोई टिप्पणी नहीं: