शुक्रवार, 15 जुलाई 2011

सागर से भी गहरा बन्दे, सदगुरुदेव का प्यार है: Sagar se Bhi Gehra..









सागर से भी गहरा बन्दे, सदगुरुदेव का प्यार है..
देख लगाकर गोता इसमे , तेरा बेडा पार है

भाव सागर मे एक दिन तेरी, जीवन नैया डूबेगी..
खेते खेते, एक दिन तो पतवार भी तेरी टूटेगी
जायेगा उस पर तू कैसे , हर तरफ अन्धकार है
सागर से भी गहरा बन्दे..

सौंप दे नैया गुरुदेव को, वो ही पार लगा देंगे..
पैर पकड़ ले जाकर के तू, सोये भाग्य जगा देंगे
पापी से भी पापी को भी, करते ना इनकार है ..
सागर से भी गहरा बन्दे..


संत समागम हरी कथा भी गुरु की कृपा से पाओगे..
खुद आयेंगे श्याम प्रभु, गर गुरु तुम्हे मिल जायेंगे..
भगतो सुन लो गुरु कृपा बिन, जिन्दगी बेकार है
सागर से भी गहरा बन्दे..


Sanjay Mehta
Jai Mata Di G



कोई टिप्पणी नहीं: