●̮̮̃•̃) »♥«»♥
/█\ •••••►"
छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना
कहते है लोग इसे राम का दीवाना
पाँव मे घुंघरू बाँध के नाचे
रामजी का नाम इसे प्यारा लागे..
राम ने भी देखो इसे , खूब पहचाना
छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना
जहाँ जहाँ कीर्तन होता है श्रीराम का..
लगता है पहरा वहां वीर हनुमान का..
राम के चरण मे है इनका ठिकाना
छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना
नाच - नाच देखो श्रीराम को रिझाये
हनुमत रात-दिन नाचता ही जाए..
भगतो मे भगत बड़ा, दुनिया ने माना..
छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना
Sanjay Mehta
Jai Mata Di G
1 टिप्पणी:
really nice...... keep it up
Jai Mata Di
एक टिप्पणी भेजें