मंगलवार, 5 जुलाई 2011

घाटे वाले हमे बचाले , हम बालक नादान: Ghate Wale Hme Bachale..:Sanjay Mehta, Ludhiana












दया करना बाबा

घाटे वाले हमे बचाले , हम बालक नादान
दया करना बाबा, दया करना बाबा
बहुत दिनों से आते है कहते भी शर्माते है
तेरी दया पे करने से काम सभी बन जाते है
सुन सुन महिमा प्रभु जी तेरा धरते ध्यान
दया करना बाबा............................

दुखी जनों के काम प्रभु मिनटों मे कर डाले है..
हम तो है नादान प्रभो माफ़ कराने वाले है
करते है गलती पर गलती पर मात देना ध्यान .
दया करना बाबा...

शरण तेरी जो आता है, खाली वह नहीं जाता है..
तू ही पिता और माता प्रभु जग पालक कहलाता है..
बड़े बूडो से सूना है हमने, रखते सबका ध्यान
दया करना बाबा....

जैसे भी है तेरे है सुननी पड़ेगी जरुर प्रभु
जल्दी आकर सुध ले लों क्यों करते हो देर प्रभु
बाट तुम्हारी देख - देखकर हो गये हम हैरान
दया करना बाबा..

लंका मे आग लगाई थी, दुष्टों की करी सफाई थी..
संजीवनबुट्टी लाकर के , लक्ष्मण की जान बचाई थी..
दो भगति का दान प्रभु कहता भगत नादाँ..
दया करना बाबा..


Sanjay Mehta
Jai Mata Di G





http://www.facebook.com/pages/Jai-Mata-Di-G/162745957121158?sk=app_106878476015645




कोई टिप्पणी नहीं: