बुधवार, 18 मई 2011

द्वार घाटे वाले का..














द्वार घाटे वाले का..

द्वार घाटे वाले का, दुखियो का ठिकाना है..
बाला जी के चरणों मे खुशिओ का खजाना है..
जग का सताया हु.. तेरे द्वारे पे आया हु..
क्या है परेशानी बाबा को बताना है...
द्वार घाटे वाले का...

सारी दुनिया  मे ढूँढा तुझे मेहंदीपुर मे पाया है...
तेरा मेरा ये रिश्ता बाबा सदियो पुराना है
द्वार घाटे वाले का...

संकट ने जिसको भी आकर के सताया है..
मेहंदीपुर आ जाओ गर संकट कटाना है..
द्वार घाटे वाले का...

ये रिश्ता ये नाते, सब ढोंग दिखावा है..
मै हूँ तेरा तू है मेरा सारा जग ये बेगाना है..

द्वारे घाटे वाले का , दुखियो का ठिकाना है..
बाला जी के चरणों मै खुशिओ का खजाना है..
द्वार घाटे वाले का...
Sanjay Mehta

कोई टिप्पणी नहीं: