गुरुवार, 12 मई 2011

|| माँ दे दे थोडा प्यार ||











|| माँ दे दे थोडा प्यार ||

माँ दे दे थोडा प्यार मैया, तेरा क्या घट जायेगा , दे दे थोडा प्यार..
दे दे थोडा प्यार मैया, तेरा क्या घट जायेगा, ये बालक भी तर जायेगा..
दे दे थोडा प्यार...

माँ और बेटे का रिश्ता पुराना है उसे तुम याद करो..
एहसान कर दो माँ, बालक तुम्हारा है, मेरे सिर हाथ धरो
प्यार का रिश्ता -२ हमारा टूटने ना पायेगा ये बालक भी तर जायेगा..

दे दिया तुमने, सबको सहारा है, जो दर पे आये है
भर दिया तुमने दामन, उनका ख़ुशी से है, जो विनती लाये है..
मुझको देने से -२ खजाना कम नहीं पड जायेगा.. यह बालक भी तर जायेगा..
माँ दे दे थोडा प्यार

किश्ती हमारी माँ, तेरे हवाले है, इसे अब पार करो,
गर दे दिया तुमने, उसको सहारा माँ, तो तुम्हे पतवार बनो,
ये तेरा दरबार-२, जयकारो से गूंजा जायेगा, ये बालक भी तर जायेगा..
माँ दे दे थोडा प्यार

ये जिन्दगी माँ लिख दी है अब हमने, अब तेरे नाम पे,
बालक तुम्हारा हु, भटकू, कहाँ कहाँ-२ तेरा नाम ले ले के,
भगत ये एहसान-२ तेरा भूलने ना पायेगा ये बालक भी तर जायेगा..
छोड़ तेरा द्वार और कहाँ ये जायेगा माँ दे दे थोडा प्यार
माँ दे दे थोडा प्यार


Sanjay Mehta

कोई टिप्पणी नहीं: