गुरुवार, 19 मई 2011

|| बजरंग बली मुझ पर ||





|| बजरंग बली मुझ पर ||




बजरंग बली मुझ पर थोड़ी से दया कर दो..
खाली है मेरी झोली इसको भी जरा भर दो..
तेरे द्वारे, पर आये है, बजरंगी मैहर करो..
दुखो से भरा जीवन सुख के भंडार भरो..

कांटो से भरा पथ है फूलो की डगर कर दो..
माँ अंजनि के जाए शंकर के अवतारी..
तेरी लीला को जाने कोई बिरला संसारी..
मै शरण पड़ा तेरी अब शीश हाथ धर दो..

मेरा तन मन बालाजी तुझ पर बलिहारी है..
मैंने तो अर्ज करी, अब मर्जी तुम्हारी है..
मेरी अर्जी पे अब तो थोड़ी से नजर कर दो..
ये दास संजय मेहता है.. तेरा सेवक मतवाला
मेहन्दीपुर के राजा बन जावो रखवाला..
एक बार दर्श देकर मेरा जन्म सफल कर दो..



Sanjay Mehta


कोई टिप्पणी नहीं: