[तर्ज: हँसता हुआ नूरानी चेहरा ...]
जगमग जागे ज्योत तुम्हारी, तेरी महिमा सबसे न्यारी
करके मैया सिंह सवारी, तू आ भी जा, तू आ भी जा...
आज चल के आया मै... मैया बड़ी दूर से...
झोली तो भर दो माँ, आज अपने नूर से..
हे भवानी, हे भवानी सुन कहानी माँ सुन कहानी ,
करता हु मै तेरी इल्तजा
तू आ भी जा
आज भवन तेरा माँ, भगतो ने घेरा,
वचनों के बंधन जा बंधा दास तेरा,
हे माँ ज्वाला, हे माँ ज्वाला कर उजाला माँ कर उजाला..
हो गई क्या मुझसे खता
तू आ भी जा..
आशा मेरी कब तक रहेगी अधूरी,
बोलो भवानी क्या होगी ना पूरी,
बच्चे तेरे दर पे आये, आंसुओ के भेट लाये
हो गाई क्या मुझसे खफा..
तू आ भी जा...
बोलो जय माता दी
बोलो माँ जग्दिया ज्योत वाली की
बोल साचे दरबार की जय..
बोलो मेरी माँ राज रानी की जय..
Sanjay मेहता
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें