जैकारा शेरोवाली का
बोल साचे दरबार की जय
जैकारा जैकारा बोलो जैकारा -2
जैकारा जैकारा बोलो जैकारा -2
जिस ने प्रेम से बोला , माँ ने उस को पार उतारा-2
जैकारा जैकारा बोलो जैकारा -२
ऊचा है दरबार, के जिस की महिमा अपरम्पार, के सारे जग की पालनहार वो शेरोवाली है, करती है उद्धार , के जिस के हाथो मे है तलवार, करे जो दुष्टों का संहार, के वो शक्तिशाली है-२
उस को कौन गिराए, जिस को माँ ने दिया सहारा-2
जैकारा जैकारा बोलो जैकारा
मन मे धर के ध्यान जो, करे जो मैया का गुणगान, के उस की हर मुश्किल आसान बनाने आती है.. निर्धन को धनवान , बना दे निर्बल को बलवान , तभी तो सब सुखो की खान वो माँ कहलाती है .. -2
जगदम्बे के नूर से ही रोशन है यह जग सारा -2
जैकारा जैकारा बोलो जैकारा
पर्वत पर है वास, लगे है मेले बारहों मॉस, सदा भगतो के दिल के पास, रहे अम्बे मैया, कर के जो विश्वास, बने उस के चरणों का दास, करे पूरी मन की हर आस, वो जगदम्बे मैया -2
लाखो ही भगतो को माँ ने पल मे पार उतारा -२
जैकारा जैकारा बोलो जैकारा
जिस ने प्रेम से बोला , माँ ने उस को पार उतारा-2
जैकारा जैकारा बोलो जैकारा -२
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें