●̮̮̃•̃) »♥«»♥
/█\ •••••►"
तोता बोले मैना बोले और बोले जग सारा..
द्वार पे माँ में आके सारे, बोले जय - जैकारा
जय - जय शेरा वालिये.. जय जय मेहरा वालिये..
तीतर, मोर, पपीहा बोले..
सुनकर भगत का मनवा डोले..
सच्चे मन से सारे मिलके ..
बोलो जय जय कारा....
जय जय लाटां वालिये, जय जय ज्योता वालिया
दीन दुखी सब द्वारे आये
माँ के चरणों मे सीस झुकाए
भवन बना है माँ का देखो
कितना प्यारा प्यारा..
जय जय भवना वालिये जय जय मेहरा वालिये..
ममता सबसे माँ की न्यारी
करती है जो सिंह सवारी
जिसकी महिमा से मिट जाये..
देखो सब अँधियारा..
Sanjay Mehta
Jai Mata Di G
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें