बुधवार, 14 सितंबर 2011

आज मैयारानी जी का सन्देश है आया : aaj Maiya ji ka Sandesha : Sanjay Mehta Ludhiana




आज मैयारानी जी का सन्देश है आया
खत लिख मैया जी ने आज है बुलाया
करके तैयारी मैंने दर पे जाना
दिल वाला हाल जाके मैया को सुनना
जागे मेरे भाग, मेरा सपना सजाया ..
खत लिख मैया जी ने आज है बुलाया


आस होगी पूरी जो भी आस है लगाई
नाम लेके मैया का चढ़ जाऊंगा चडाई
झूमे मेरा प्यार हो , झूम रही मेरी काया
खत लिख मैया जी ने आज है बुलाया

लगन लगाके माँ की आरती मै गाऊंगा..
चरणों की धुल लेके माथे पे लगाऊंगा..
रूप देखो माँ का कैसा ... आ.. मन को है भाया
खत लिख मैया जी ने आज है बुलाया

आज मैयारानी जी का सन्देश है आया
खत लिख मैया जी ने आज है बुलाया

भवना वालिये .... जय जय माँ..
शेरावालिये .... जय जय माँ..
पहाडा वालिये... जय जय माँ..


कोई टिप्पणी नहीं: