आज मैयारानी जी का सन्देश है आया
खत लिख मैया जी ने आज है बुलाया
करके तैयारी मैंने दर पे जाना
दिल वाला हाल जाके मैया को सुनना
जागे मेरे भाग, मेरा सपना सजाया ..
खत लिख मैया जी ने आज है बुलाया
आस होगी पूरी जो भी आस है लगाई
नाम लेके मैया का चढ़ जाऊंगा चडाई
झूमे मेरा प्यार हो , झूम रही मेरी काया
खत लिख मैया जी ने आज है बुलाया
लगन लगाके माँ की आरती मै गाऊंगा..
चरणों की धुल लेके माथे पे लगाऊंगा..
रूप देखो माँ का कैसा ... आ.. मन को है भाया
खत लिख मैया जी ने आज है बुलाया
आज मैयारानी जी का सन्देश है आया
खत लिख मैया जी ने आज है बुलाया
भवना वालिये .... जय जय माँ..
शेरावालिये .... जय जय माँ..
पहाडा वालिये... जय जय माँ..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें