मंगलवार, 20 सितंबर 2011

अब ले लो हरि का नाम, मुख से बोल प्यारे: ab le lo hari ka naam... Sanjay Mehta Ludhiana







अब ले लो हरि का नाम, मुख से बोल प्यारे,,
तेरे दुखो को काटेंगे राम, मुख से बोल प्यारे..
अब ले लो हरि का नाम, मुख से बोल प्यारे...

राम नाम की महिमा न्यारी दूर करे माया अंधियारी
तू भज ले आठो याम, मुख से बोल प्यारे ..
अब ले लो हरि का नाम, मुख से बोल प्यारे...

ओ माटी की काया वाले, काहे इतना बोझ सम्बाले..
तू भज ले श्री हनुमान, मुख से बोल प्यारे..
अब ले लो हरि का नाम, मुख से बोल प्यारे...

बीती उमरिया फिर नहीं आवे... इतना क्यों इतराए प्राणी..
तू मन मे बसा ले राम , मुख से बोल प्यारे...
अब ले लो हरि का नाम, मुख से बोल प्यारे...

यह दुनिया है खेल तमाशा.. पल मे तोला पल मे माशा..
सच्चा है प्रभु का नाम, मुख से बोल प्यारे..
अब ले लो हरि का नाम, मुख से बोल प्यारे...




Sanjay Mehta



कोई टिप्पणी नहीं: