आप अद्भुत है, आपकी जय हो. आप महान है आपकी जय हो. आप अक्षत(निर्विकार) है, आपकी जय हो. आप अविनाशी है. आप की जय हो. अप्रमेय परमात्मन! आपकी जय हो. मायारहित महेश्वर! आपकी जय हो. अजन्मा शिव! आपकी जय हो. निर्मल शंकर , आपकी जय हो. संजय मेहता

महाबाहो! महासार ! महागुण ! महती कीर्तिकथा से युक्त ! महाबली महामायावी! महान रसिक तथा महारथ !… आपकी जय हो आपकी जय हो. जय माता दी जी
आप परम आराध्या को नमस्कार है. आप परम कारण को नमस्कार है. शांत शिव को नमस्कार है और आप परम कल्याणमय प्रभु को नमस्कार है
देवताओ और असुरोसाहित यह सम्पूर्ण जगत आपके अधीन है अत: आपकी आज्ञा का उल्लंगन करने में कौन समर्थ हो सकता है
हे सनातन देव! यह सेवक एकमात्र आपके ही आश्रित है; अत: आप इस पर अनुगृह करके इसे इसकी प्रार्थित वास्तु प्रदान करे
अम्बिके! जगन्मात:! आपकी जय हो सर्वजगन्मयी! आपकी जय हो. असीम ऐश्वर्यशालिनी! आपकी जय हो. आपके श्रीविग्रेह की कही उपमा नहीं है. आपकी जय हो। जय माता दी जी

मन, वाणीसे अतीत शिवे! आपकी जय हो! अज्ञानान्धकार का भंजन करनेवाली देवि ! आपकी जय हो . जन्म और जरासे रहित उमे! आपकी जय हो. काल से भी अतिशय उत्कृष्ट शक्तिवाली दुर्गे ! आपकी जय हो
जय माता दी जी