लज्जा रखती है शेरावाली कि बोलो संतो जय माता दी वो सबकी करे रखवाली कि बोलो संतो , जय माता दी आशा कि बगिया महका कर प्रेम के सुंदर फूल खिलाकर माई आप बनी है माली कि बोलो संतो जय माता दी लज्जा रखती है शेरावाली कि बोलो संतो जय माता दी जब सृष्टि ब्रह्मा ने रचाई बदल बन आकाश पे छाई फैली चारो तरफ हरियाली कि बोलो संतो जय माता दी लज्जा रखती है शेरावाली कि बोलो संतो जय माता दी देवताओ ने जब भी पुकारा माँ ने आकर कष्ट निवारा माँ कि सबसे है शान निराली कि बोलो संतो जय माता दी लज्जा रखती है शेरावाली कि बोलो संतो जय माता दी महिषासुर जब लड़ने आया माई ने उसको मार गिराया विपदा विष्णु-शिव कि टाली कि बोलो संतो जय माता दी लज्जा रखती है शेरावाली कि बोलो संतो जय माता दी संकट हरणी सुखदाता के नाम अनेको है माता के वही दुर्गे वही है काली कि बोलो संतो जय माता दी लज्जा रखती है शेरावाली कि बोलो संतो जय माता दी जब से दर्श दाती का मिला है 'संजय मेहता' के ह्र्दय का फुल खिला है झूली मन कि है डाली - डाली कि बोलो संतो जय माता दी लज्जा रखती है शेरावाली कि बोलो संतो जय माता दी
एक टिप्पणी भेजें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें